UPTET Notification 2025: उत्तर प्रदेश के जितने भी युवा जो सरकारी शिक्षक बनने का ख्वाब देख रहे थे अब उनका सपना पूरा हो सकता है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन (UPESSC) आयोग ने हाल ही में यूपी टेट परीक्षा को लेकर एक बहुत बड़ा ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा सेवा चयन आयोग ने टीजीटी और पीजीटी परीक्षा के साथ साथ यूपीटेट परीक्षा 2025 का शेड्यूल को भी छात्रों के लिए घोषित कर दिया है। छात्र UPESSC आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जितने भी छात्र जो लंबे समय से इस शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनके लिए बहुत ही राहत भरी खबर सामने आई है। अब शेड्यूल के मुताबिक़ छात्र अपनी तैयारी शुरू कर सकतें हैं। शेड्यूल्ड डाउनलोड करने के लिए UPESSC के ऑफिसियल वेबसाइट www.upessc.up.gov.in की सहायता लें और अगर आपको इस परीक्षा से जुडी महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानना है तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें।
UPTET परीक्षा 2025 कब तक होगी
परीक्षा तिथि की बात करें तो जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक यूपीटेट परीक्षा इस बार 29 जनवरी और 30 जनवरी 2026 को पूरे उत्तर प्रदेश में विभाग द्वारा आयोजित कराया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस बार छात्रों को दो दिन का मौका दिया जाएगा ताकि सभी अभ्यर्थियों को पर्याप्त सुविधा मिल सके। यह खबर उन लाखों बेB.Ed और D.El.Ed अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण है जो शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं या जो लंबे समय से सीटेट परीक्षा के ऊपर अपडेट का इंतजार कर रहे थे।
UPTET 2025 नोटिफिकेशन से जुडी जानकारी
परीक्षा तिथि के बारे में तो मालूम चल गई लेकिन छात्र इसके नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं। आयोग द्वारा परीक्षा तिथि तो आ चुकी है लेकिन अभी तक आधिकारिक नोटिफिकेशन के ऊपर कोई भी ऑफिशल अपडेट सामने नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपीटेट परीक्षा 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन सितंबर 2025 तक जारी किया जा सकता है। तमाम तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की तैयारी में लग रहे क्योंकि परीक्षा में काफी कम समय है और नोटिफिकेशन जल्द आ सकती है।
UPTET परीक्षा का पैटर्न क्या है
परीक्षा का पैटर्न आपको पता होना बहुत जरूरी है। परीक्षा का प्रारूप यानी की एग्जाम पैटर्न कुछ इस प्रकार है। यूपी टेट परीक्षा में टोटल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनको हल करने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थियों के पास ढाई घंटे यानी की 150 मिनट का समय मिलता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस परीक्षा में किसी भी प्रकार का नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है यानी कि गलत उत्तर देने पर आपके अंक नहीं काटे जाएंगे। इस परीक्षा को दो भाग में बांटा गया है पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 केवल वही छात्र दे सकते हैं जिनको कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक शिक्षक बनना है। पेपर 2 उन छात्रों के लिए है जो कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 के शिक्षक बनना चाहते हैं। इस परीक्षा के लिए प्रमुख विषय बाल विकास और शिक्षा शास्त्र, भाषा (हिंदी / अंग्रेजी / उर्दू), गणित, पर्यावरण अध्ययन और सामाजिक अध्ययन है।