UP Pre Primary Teacher News: जैसा कि आपको न्यूज़ से पता होगा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने तकरीबन 10,000 से अधिक विद्यालयों को जोड़ी यानी की पेयरिंग प्रक्रिया से जोड़ा गया है। इनमें से तकरीबन 7000 विद्यालयों को बल वाटिका के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया विभाग द्वारा काफी तेजी से चल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन सभी प्री प्राइमरी स्कूल में 15 अगस्त 2025 से पढ़ाई करना शुरू कर दिया जाएगा। इन तमाम बाल वाटिका विद्यालय में केवल 5 साल से लेकर 6 साल की उम्र के बच्चों को पढ़ाई कराई जाएगी। इस योजना के लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग दोनों की सहयोग लिया जा रहा है। जितने भी स्कूल खाली पड़े हुए हैं उन्हें प्री प्राइमरी एजुकेशन के लिए विभाग ने इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है जिस पर अमल भी किया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार 500 मीटर के दायरे में आने वाले सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को इन विद्यालयों से जोड़ा जाएगा।
ECCE एजुकेटर और आंगनवाड़ी वर्कर बनने का सुनहरा मौका
अब जब इतने प्री प्राइमरी स्कूल बना रहे हैं तो उनको पढ़ने के लिए शिक्षकों की जरूरत भी होगी। इसलिए विभाग ने प्री प्राइमरी बच्चों को पढ़ने के लिए ECCE यानी कि (अर्ली चाइल्डहुड केयर एजुकेशन) एजुकेटर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। विभाग ने इस तैनाती / नियुक्ति के लिए आदेश भी जारी कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य भर में तकरीबन 800 ECCE एजुकेटर की नियुक्ति की जाएगी जिला स्तर पर एजेंसियों के माध्यम से आवेदन लिया जा रहा है। तमाम एजुकेटरों की चयन प्रक्रिया मेरिट लिस्ट के आधार पर जिला स्तर कमेटी के द्वारा किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले से चयनित तमाम 10000 एजुकेटरों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है कुल जिले में अभी भी ECCE एजुकेटर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए चयन प्रक्रिया जारी है। जिनकी भी ट्रेनिंग हो चुकी है वह 15 अगस्त से बच्चों की पढ़ाई के लिए योगदान देना शुरू करेंगे।
ECCE एजुकेटर और आंगनवाड़ी वर्कर के लिए पात्रता मानदंड
एसीसी एजुकेटर के लिए पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार है। आवेदन कर रहे हैं उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से होम साइंस विषय से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। NTT नर्सरी टीचर ट्रेनिंग सिटी या नर्सरी टीचर डिप्लोमा में से किसी भी कोर्स का प्रमाण पत्र होना चाहिए। चयन प्रक्रिया की जानकारी आपको दे दें तो उम्मीदवार ऑनलाइन एजेंसी के माध्यम से इस प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते हैं यह सभी पद 11 महीने के लिए संविदा पर यानी कि कांट्रैक्ट बेसिस पर काम करेंगे। सेवायोजन पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा किया जाएगा। वर्तमान में बदायूं, कानपुर देहात, आजमगढ़ जैसे बड़े-बड़े जिले में इस ECCE एजुकेटर के लिए चयन प्रक्रिया चल रही है। जितने भी उम्मीदवारों को अगर विस्तार में इसकी जानकारी चाहिए तो वह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सेवायोजन पोर्टल पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।