UP Outsource Appointment News: बेरोजगार युवाओं के लिए एक बार फिर से उत्तर प्रदेश सरकार ने बेहतरीन मौका दिया है। अगर आप आठवीं कक्षा पास कर चुके हो या आपने कोई भी पढ़ाई नहीं की है तो भी आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सफाई कर्मचारी बनने का बहुत ही सुनहरा मौका सामने आया है। नगर पालिका परिषद कौशांबी में सफाई कर्मचारी के लिए तकरीबन 50 खाली पद है जिसके लिए संविदा यानी यानी की कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नए उम्मीदवारों को चयन किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस पद पर नियुक्त होने के लिए आपको किसी भी प्रकार का लिखित परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है विभाग ने सूचित किया है कि इसके लिए आपको डायरेक्ट यानी कि सीधे आवेदन के तौर पर चयन किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2025 तक निर्धारित की गई है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करने के लिए आपको यूपी सेवायोजन पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और आप वहां से आवेदन प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं। आवेदन पूरी तरह से निशुल्क यानी कि मुफ्त है।
इसके लिए कौन कौन शामिल हो सकता है
इस संविदा सफाई कर्मचारी के लिए पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार है आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से आठवीं कक्षा पास करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए। अगर वह अनपढ़ यानी कि बिना पढ़ा लिखा है तो भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 58 वर्ष तक निर्धारित किया गया है। आरक्षित वर्ग यानी कि आरक्षण वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
मानदेय और चयन प्रक्रिया क्या है
मानदेय की बात की जाए तो अगर आप इस संविदा पर सफाई कर्मचारी पद के लिए चयन कर लिए जाते हैं तो आपके प्रति महीना 12,690 रुपए वेतन के तौर पर दिया जाएगा। मानदेय के साथ-साथ आपको पीएफ, मेडिकल सुविधा और अन्य भत्तें भी दिए जाएंगे। चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है। सफाई कर्मचारी पद के लिए किसी भी प्रकार का लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा रहा है आउटसोर्सिंग एजेंसी मेरिट लिस्ट और स्किल टेस्ट आदि के आधार पर चयन करेगी। मतलब यह है कि कोई आपको कोई लिखित परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है।
रजिस्ट्रेशन कहाँ और कैसे करें
रजिस्ट्रेशन करने का प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है। सबसे पहले उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश सेवायोजन पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। होम पेज पर आपको रजिस्टर करने का क्लिक दिखेगा उसपर क्लिक कर करें और आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करें। उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तमाल कर के लॉगिन करना है। लॉगिन करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक दिखेगा उसपर क्लिक कर के एप्लीकेशन फॉर्म को भरें, भरने के बाद अब आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे जाएंगे उनको भी स्कैन करके अपलोड करना होगा। अपलोड करने के बाद लास्ट में अपने-अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें।