NCTE का बड़ा फैसला! B.Ed धारकों को मिलेगा ब्रिज कोर्स से फायदा Good News For B.Ed Students

Good News For B.Ed Students: शिक्षा जगत में एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आ रही है, बताया जा रहा है बीएड धारकों के लिए बहुत ही खुशखबरीका अपडेट है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार NIOS (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग) ने शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में बताया गया है कि तमाम B.Ed डिग्री धारकों को 6 महीने का ब्रिज कोर्स कराना अब अनिवार्य होगा, और यह नियम उन शिक्षकों पर लागू होगा जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए पहले ही नियुक्त किए जा चुके हैं। आइए इस पुरे मामले के ऊपर विस्तारपूवर्क नजर डालेंगे, आपसे अनुरोध है की इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़ें।

क्यों जरूरी हुआ बीएड धारकों के लिए ब्रिज कोर्स

रिपोर्ट के अनुसार NCTE (राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद) ने 2010 में शिक्षकों की न्यूनतम योग्यता तय की थी। 28 जून 2018 को बदलाव करते हुए ये प्रावधान जोड़ा गया कि जिनके पास किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या यूनिवर्सिटी से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और B.Ed डिग्री है, वे कक्षा 1 से 5 तक पढ़ा सकते हैं, लेकिन अब से NCTE द्वारा जारी किये गए नोटिस के मुताबिक़ उन्हें 2 साल के भीतर 6 महीने का ब्रिज कोर्स करना होगा। वरना आप प्राइमरी शिक्षक पद के लिए पात्र नहीं माने जायेंगे।

यूपी की 69000 शिक्षक न्युकित में बड़ी संख्या में B.Ed धारकों की भी नियुक्ति हुई थी। ये शिक्षक लंबे समय से ब्रिज कोर्स की प्रतीक्षा कर रहे थे। अब उन्हें NIOS के माध्यम से 6 महीने का ब्रिज कोर्स कराया जाएगा। ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार 2018 के नियम को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। 25 नवंबर 2021 को कोर्ट ने यह अधिसूचना रद्द कर दी। उसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जिसने 11 अगस्त 2023 को हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रखा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब B.Ed डिग्रीधारी नए शिक्षक के रूप में कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के पात्र नहीं होंगे।

क्या पहले के तैनात शिक्षकों को हटाया जाएगा?

सुप्रीम कोर्ट ने 8 अप्रैल 2024 को आदेश जारी किया था की जितने भी पहले से नियुक्त B.Ed धारक शिक्षक हैं उनको हटाया नहीं जाएगा। लेकिन इसके साथ साथ ये भी आदेश आया था की तमाम वे शिक्षक अनिवार्य रूप से 6 महीने का ब्रिज कोर्स करेंगे। आपको बता दें की यह कोर्स NCTE से मान्यता प्राप्त होना जरूरी है।

आपको बता दें की NIOS को यह ब्रिज कोर्स कराने की जिम्मेदारी दी गई है। ब्रिज कोर्स करने के बाद: इन शिक्षकों की नौकरी पर से सारा कानूनी खतरा समाप्त हो जाएगा। उन्हें प्राइमरी शिक्षा के लिए जरूरी स्किल और प्रशिक्षण मिलेगा।

Good News For B.Ed Students
Good News For B.Ed Students

ब्रिज कोर्स शिक्षकों के लिए क्यों जरूरी है

आपमें से काफी लोग सोच रहे होंगे की ये ब्रिज कोर्स शिक्षकों के लिए क्यों जरूरी है। आपको बता दें की इसका उद्देश्य है कि B.Ed शिक्षक भी नई शिक्षा नीति और आधुनिक शिक्षण पद्धतियों को सीखें। इससे वे कक्षा 1 से 5 के बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ा सकें। NCTE ने यह ब्रिज कोर्स का फैसला छात्रों के हित के लिए लिया है। अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकतें हैं या फिर ऊपर दिए गए नोटिस को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!