DA Increment Good News: जैसा की आपको पता होना की सातवां वेतन आयोग 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद आठवां वेतन आयोग लागू किया जाएगा, जिसकी घोषणा सरकार के द्वारा जनवरी 2025 में ही कर दी गई थी। 8वां वेतन आयोग यानी की नए वेतन आयोग को लेकर कर्मचारियों में काफी उत्साह है क्युकी नया वेतन आयोग के आने से भारत के तक़रीबन 50 लाख से ज्यादा कर्मचारी और 1 करोड़ से ज्यादा पेंशनर्स को इसका सीधा फायदा मिलेगा, इसलिए तमाम लोग नए वेतन आयोग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सरकार इसकी प्रक्रिया को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है और जल्द ही आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी।
15 अगस्त को मिल सकती है पहली खुशखबरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 अगस्त 2025 तक केंद्र सरकार महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। इसके साथ ही सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत दी जाने वाली आखिरी किस्त भी जारी की जा सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की सरकारी कर्मचारियों की सैलरी सिर्फ बेसिक पे पर नहीं होती, बल्कि इसमें कई भत्ते (HRA, TA आदि) जुड़े होते हैं। अभी कुल सैलरी का लगभग 50% हिस्सा भत्तों से बनता है। अगर DA में वृद्धि होती है तो सीधे सैलरी में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
कितना बढ़ सकता है मानदेय, डिटेल जानकारी
रिपोर्ट के अनुसार सातवें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 था। आने वाले आठवें वेतन आयोग में यह 1.83 से 2.46 के बीच हो सकता है। यदि फिटमेंट फैक्टर 2.46 पर सहमति होती है, तो जिनकी बेसिक सैलरी ₹18000 है, वो बढ़कर ₹44,280 हो जाएगी। छठे वेतन आयोग में 54% तक सैलरी में बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन सातवें वेतन आयोग में केवल 14.3% बढ़ोतरी हुई, जो बहुत कम मानी गई।
तमाम सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार 15 अगस्त 2025 से पहले DA बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। अब सबकी निगाहें सरकार की घोषणा पर टिकी हैं कि कितनी राहत मिलेगी और कब से लागू होगी।