Contract Teacher News: संविदा पर नौकरी पाने का बहुत ही सुनहरा अवसर सामने आया है। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में संविदा पर शिक्षक और विभिन्न पदों पर महिलाओं की जरूरत है। यूपी के बेरोजगार महिलाओं के लिए बहुत ही शानदार मौका सामने आया है, जो भी महिला इन पदों पर नौकरी पाना चाहती है उनके लिए बेहतरीन मौका आया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाला यह कस्तूरबा गांधी विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के छात्र और छात्राओं को पढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाया गया है। इस विद्यालय में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाता है। आइए विस्तार पूर्वक समझते हैं की संविदा शिक्षक के अलावा और किन-किन पदों पर तैनाती हो रही है? आवेदन प्रक्रिया कब तक चलेगा? और कौन-कौन इसके लिए पत्र है?
संविदा टीचर बनने का सुनहरा मौका
रिपोर्ट के मुताबिक या न्युक्ति उत्तर प्रदेश राज्य के बुलंदशहर जिले में स्थित विद्यालय में की जा रही है। इस तैनाती की महत्वपूर्ण जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सूचित किया गया है। अधिकारी के मुताबिक इस भर्ती का सुनहरा अवसर है, जिसमे केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। इसमें पुरुषों की तनाती नहीं की जा रही है। चलिए अब जानतें हैं की किन किन पदों के लिए संविदा का शिक्षकों की जरुरत है। इन विषयों के लिए संविदा पर शिक्षक की तैनाती की जा रही है: सामाजिक अध्ययन, कंप्यूटर, उर्दू, कला, विज्ञान, गणित, स्काउट गाइड। निचे हमने बताया है की कौन कौन इसके लिए पात्र है।
Contract Teacher कौन कौन इसके लिए पात्र है
संविदा शिक्षक पद पर नौकरी पाने के लिए पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार है। शिक्षक योग्यता की बात करें तो आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से अपने-अपने संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की (BA/B.Sc.) / B.Ed. डिग्री का होना जरुरी है। इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास UPTET या सीटेट परीक्षा पास करना जरूरी है इसके बिना आप संविदा पर शिक्षक नहीं बन सकते। अंशकालिक शिक्षकों के लिए: संबंधित विषय में डिप्लोमा या प्रशिक्षण सर्टिफिकेट अनिवार्य है (जैसे कला, कंप्यूटर आदि के लिए)।

संविदा पर चपरासी और रसोइया का भी अवसर
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में संविदा शिक्षक के अलावा चपरासी, रसोईया और चौकीदार की भी जरूरत है। अगर आप इन पदों के लिए भी इक्छुक या योग्य हैं तो आप शामिल हो सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह तैनाती भी केवल महिलाओं के लिए ही हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए महिलाओं के पास कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था है या बोर्ड से आठवीं कक्षा पास करने का प्रमाण पत्र होना जरूरी है। ध्यान रहे यह पूरी तैनाती केवल महिलाओं के लिए आरक्षित है, इसमें पुरुष उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं।
कब कहाँ और कैसे करें आवेदन
अब जानते हैं कि तमाम इक्छुक और योग्य महिलाएं इसमें आवेदन कैसे करेंगी। आवेदन ऑनलाइन नहीं ऑफलाइन माध्यम से हो रहा है। महिलाओं को अगर संविदा शिक्षक या किसी और पद के लिए नौकरी करना चाहती हैं तो वह बुलंदशहर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जाकर आवेदन पत्र भरकर महत्वपूर्ण दस्तावेज सब जमा कर सकती हैं। तमाम महिलाओं से अनुरोध है कि आवेदन पत्र भरने से पहले एक बार इसके नोटिफिकेशन पीडीएफ को जरूर पढ़ें, नीचे हमने पीडीऍफ़ का लिंक लगा रखा है। नोटिफिकेशन पीडीऍफ़