1 अगस्त से लागू UPI का नया नियम! यहाँ जाने क्या है नया नियम वरना पैसा फस सकता है UPI New Rule Change

UPI New Rule Change: अगर आप भी रोजाना पेमेंट करने के लिए फोन पे, गूगल पे या पेटीएम जैसे यूपीआई एप्स का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। यूपीआई यूजर्स के लिए कुछ बड़े-बड़े बदलाव किए गए हैं जो आपको जानना अनिवार्य है वरना आपके पैसे काटे जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक NPCI यानी कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया ने 1 अगस्त 2025 से यूपीआई सिस्टम को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए कुछ नए नियम लागू की है। रिपोर्ट के मुताबिक कुल पांच बड़े-बड़े निर्णय हैं जो अधिकारियों के तरफ से लिया गया है उन पांचो नियमों के बारे में नीचे हमने विस्तार पूर्वक समझाया है।

बैंक बैलेंस चेक करने में सिमा रखी गई है

सबसे पहला नियम है बैंक बैलेंस चेक करने में सीमा तय की गई है। यानी कि अब से अगर आप एक यूपीआई एप जैसे कि फोन पे या गूगल पे से एक दिन में केवल 50 बार ही अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। पहले था कि लोग कितना बार भी बैलेंस चेक कर सकतें थें लेकिन अब ऐसा नहीं है केवल 50 बार ही एक दिन में बैलेंस चेक कर पाएगा। इसको लाने का मकसद है यह है कि UPI के API सिस्टम पर लोड कम से कम पड़े खास करके बिजी की समय में इसलिए इस निर्णय को लिया गया है।

पैसे की लेन देन के बाद बैलेंस दिखेगा

दूसरा नियम यह है कि अब आप जितनी बार पैसा ट्रांसफर करेंगे चाहे वह छोटा अमाउंट हो या बड़ा अमाउंट हो हर बार आपके यूपीआई ट्रांजैक्शन के बाद आपके अकाउंट का टोटल बैलेंस ऑटोमेटिक शो करेगा। इस पर किसी भी तरह का सीमा तय नहीं किया गया है।

ऑटो पेमेंट में भी बदलाव हुआ है

तीसरा नियम ऑटो पेमेंट को लेकर के सामने आया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब से यूपीआई ऑटो पेमेंट जैसे की OTT सब्सक्रिप्शन, EMI या SIP आदि यह सारे ऑटो पेमेंट गैर ट्रैफिक समय में ही प्रक्रिया किए जाएंगे। यानी कि उस समय यह पेमेंट होगा जब ट्रैफिक सबसे कम होगा यानी कि सुबह 10:00 से पहले और रात के 10:00 बजे के बाद। इस निर्णय को इसलिए लिया गया है ताकि दिन के व्यस्त समय में सिस्टम पर दबाव कम हो सके।

बैंक डिटेल प्राफ्त करने में भी सिमा तय

अब से तमाम यूपीआई यूजर दिन में केवल 25 बार ही अपने मोबाइल नंबर से जुड़े बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक बार-बार डिटेल चेक करने पर एनपीसीआई ने रोक लगा दिया ताकि सिस्टम सुचारू रूप से कम कर सके।

इसे भी पढ़ें:- पीएम किसान 21वीं क़िस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस महीने में आएगा किसानों का पैसा PM Kisan 21vi Kist Date

पेमेंट स्टेटस चेक करने में भी बदलाव

पांचवा नियम यह है कि अबसे पेमेंट स्टेटस चेक करने में भी सीमा तय की गई है। यानी कि अगर आप किसी को यूपीआई पेमेंट करते हैं और वह पेंडिंगमें चला जाता है, तो इस केस में आप केवल तीन बार ही उसका स्टेटस चेक कर सकतें हैं। और हाँ! एक और बात दो बार स्टेटस चेक करने के बीच 90 सेकंड का गैप ज़रूरी होगा।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!